पुलिस ने टॉप टेन घोषित जिला बदर 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार।
SO वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त अकरम और शमसुद्दीन को किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्तों को बस्ती जिले के वाल्टर गंज के थाना क्षेत्र के पड़िया चौराहा के भिटिया मार्ग से किया गिरफ्तार।
अभियुक्त गुंडा एक्ट के तहत थे 6 माह के लिए जिला बदर।
अभियुक्त अकरम के खिलाफ पहले से दर्ज है 4 मुकदमे।
अभियुक्त शमसुद्दीन के खिलाफ पहले से दर्ज है 4 मुकदमा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में SI लाल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल लखीमचंद गुप्ता, धीरेंद्र यादव, शमशेर अहमद खान, कांस्टेबल रोहित यादव रहे शामिल ।
REPORT- VIVEK GUPTA