Time:
Login Register

बस्ती न्यूज: कस्बा दुबौलिया क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च व आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया

By tvlnews March 19, 2025
 बस्ती न्यूज:   कस्बा दुबौलिया क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च व आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया


आज दिनांक 19.03.2025 को थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्रसिंह द्वारा आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में आज रैपिडएक्शन फोर्स (RAF) की 91वी बटालियन प्रयागराज के साथ थाना क्षेत्र में बटालियन के बी कम्पनीके सहायक कमांडेंट विनोद कुमार राव, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पटेल व तेजू सिंह यादवतथा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के साथ थाना दुबौलिया की पुलिस टीम द्वाराथाना क्षेत्र के विशेषरगंज, दुबौलिया बाजार, चिलमा बाजार में भौगोलिकजानकारी करते हुए इलाके में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा साम्प्रदायिक क्षेत्र केसम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए दंगा या दंगे जैसी स्थिति उत्पन्न होने कीदशा में थाना पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) द्वारा त्वरित कार्यवाही करनेके सम्बन्ध में परिचितीकरण अभ्यास करते हुए फ्लैग मार्च किया गया।



You May Also Like