Time:
Login Register

Basti news: डा. वी.के. वर्मा बने अध्यक्ष, धर्मेन्द्र पाण्डेय को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

By tvlnews February 17, 2025
Basti news: डा. वी.के. वर्मा बने अध्यक्ष, धर्मेन्द्र पाण्डेय को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

बस्ती। श्रम जीवी पत्रकार यूनियन उत्तर प्रदेश की बैठक प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. वी.के. वर्मा ने की, जिसमें पत्रकारों के हितों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसी के साथ संगठन की कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया।


सर्वसम्मति से डॉ. वी.के. वर्मा को अध्यक्ष चुना गया, जबकि अजय कुमार श्रीवास्तव और जितेंद्र कुमार जीत को उपाध्यक्ष बनाया गया। राकेश गिरी को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय को महामंत्री तथा बबुन्दर यादव और रितिक कुमार को सचिव के रूप में जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा, कार्यकारिणी में अरुण कुमार, देवेंद्र पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, जितेंद्र कुमार, अमर सोनी और अनिल कुमार पाण्डेय को शामिल किया गया।


बैठक में अध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए श्रम जीवी पत्रकार यूनियन पूरी तरह सक्रिय है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी। महामंत्री धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि संगठन की एकजुटता ही सभी समस्याओं का प्रभावी समाधान निकालेगी।


बैठक में यूनियन के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें लवकुश सिंह, राजेंद्र उपाध्याय, मोहम्मद टीपू, सुमित जायसवाल, दिलीप चंद्र पाण्डेय, नीलम श्रीवास्तव, बलराम चौबे, अब्दुल कलाम, आकाश शुक्ल, शिवम गुप्ता, श्री प्रकाश श्रीवास्तव, रामविलास कसौधन, श्री प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार, कर्मचंद यादव, मो. शकील, सरताज आलम, सूरज कुमार यादव, संतोष कुमार, मो. हसन, अखिलेश यादव, रमाकान्त मित्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, वकील अहमद सिद्दीकी, तबरेज आलम, राम प्रीत वरुण, सूरज सिंह, महेश तिवारी, ओंकार चतुर्वेदी, डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’, कपीश मिश्रा, मो. कलीम, फैय्याज अहमद, अनूप मिश्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


बैठक के दौरान संगठन को और मजबूत बनाने और पत्रकारों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति पर भी चर्चा की गई।

You May Also Like