Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती न्यूज़: DM और SP ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की फरियाद

  • by: news desk
  • 17 March, 2025
बस्ती न्यूज़: DM और SP ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की फरियाद

बस्ती जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जन समस्याएं

बस्ती जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम रवीश गुप्ता और एसपी अभिनन्दन ने तहसील सदर में फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में आम जनता को अपनी शिकायतें दर्ज कराने का अवसर मिला।


समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश

डीएम रवीश गुप्ता ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिकायतों का निष्पक्ष, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे टीम बनाकर मौके पर जाएं और समस्याओं का समाधान करें।


एसपी अभिनन्दन ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समयबद्धता और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने को कहा।


उपस्थित अधिकारी

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


बस्ती जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान का यह प्रयास नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन