बस्ती लोकसभा क्षेत्र में विकास को मिली रफ्तार, सांसद और विधायक ने किया सड़क लोकार्पण
बस्ती लोकसभा क्षेत्र के महादेवा विधानसभा के अंतर्गत विकास खंड कुदरहा में रसूलपुर से सुअरहा कला तक बनने वाली 1500 मीटर लंबी पिच रोड का आज विधिवत लोकार्पण किया गया। सांसद राम प्रसाद चौधरी और विधायक दूधराम ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। सड़क निर्माण से ग्रामीणों को अब बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों को भी मजबूती मिलेगी।