Time:
Login Register

गौर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, 93 जोड़ों ने लिए सात फेरे

By tvlnews March 9, 2025 1 Views
गौर ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, 93 जोड़ों ने लिए सात फेरे

गौर, बस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को गौर ब्लॉक परिसर में भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कुल 93 जोड़ों ने सात फेरे लिए। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कप्तानगंज के सपा विधायक कविंद्र चौधरी उर्फ अतुल मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न कराया गया।


समारोह में पारंपरिक बैड बाजे के साथ बारातियों और नवविवाहित जोड़ों का स्वागत किया गया। एडीओ समाज कल्याण प्रशांत खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में गौर ब्लॉक के 62, सल्टौआ गोपालपुर के 26 और नगर पंचायत बभनान के 5 जोड़े शामिल हुए।

मुख्य अतिथि संजय चौधरी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए इस तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके।


ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जटाशंकर शुक्ल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। वहीं, विधायक कविंद्र चौधरी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया।


इस मौके पर आदर्श नगर पंचायत बभनान के अध्यक्ष प्रबल मालानी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) लालजी यादव, बीडीओ केके सिंह, एडीओ पंचायत श्याम बिहारी, जिलाजीत सिंह, विशाल सिंह, दिग्विजय सिंह, रणधीर यादव, अमन शुक्ल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एडीओ समाज कल्याण गौर प्रशांत खरे ने किया।

Share:

You May Also Like