बस्ती न्यूज़ : दलित मदनलाल के मौत का मामला गरमायाः पीड़ित परिजनों से मिले बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल

गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओें के साथ मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव पहुंचकर मदनलाल के परिजनों से मुलाकात किया।
कहा कि मदनलाल की हत्या हुई या सामान्य मौत है पार्टी इसे लेकर गंभीर है और पीड़ित परिवार को बसपा हर संभव न्याय दिलायेगी।
उन्होने सीओ और थानाध्यक्ष से भी बातचीत किया। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दलित मदनलाल की मौत पूरी तरह से संदिग्ध है और ऐसा लगता है कि उसकी हत्या की गई है। कहा कि बसपा पीड़ित परिवार के साथ है।
मांग किया कि मदनलाल के मौत प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को दण्ड दिलाया जाय। मदनलाल घर का कमाऊ बेटा था। सरकार गरीब परिवार को मुआवजा दे।
उन्होने मदनलाल के पिता चन्द्रिका प्रसाद और परिजनों को भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में बसपा उनके साथ है।
कहा कि 29 जनवरी को घटित घटना में अभी तक दोषियों को गिरफ्तार न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह जानकारी देते हुये बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली,
अनेक मण्डलों के मुख्य मण्डल प्रभारी, कल्पनाथ बाबूजी, राम सूरत चौधरी, भगवानदास, लवकुश पटेल, संजय धूसिया, सीताराम शास्त्री, लालचन्द निषाद, धर्मदेव प्रिर्यदर्शी, राजेन्द्र
गौतम, यशवन्त निगम, अतर सिंह, राम सागर, ओम प्रकाश गौतम, आशुतोष सिंह, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, अलीम अहमद, विष्णु आनन्द, आर.डी. प्रेमी, रामकरन गौतम,
प्रेमदसागर, रामदास, राम सरोज, रामचेत निराला, शैलेन्द्र गौतम, राम फेर गौतम, दिवाकर कपूर, देशराज गौतम, भवानीभीख, राजू राव, प्रदीप गौतम, नवमी प्रसाद, गुलाब चन्द्र राव,
अजय कुमार गौतम, नायब चौधरी लाल बहादुर, श्याम भवन के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
