कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहा गांव में मंगलवार दिन में दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से भैंस झुलस गई तथा भैंस को बचाने के चक्कर में शिवकुमार पुत्र रामस्वरूप का हाथ भी झुलस गया। गांव में जानवरों को रखने के लिए घास फूस से बनाई गई झोपड़ी होती है।
जिसमें पशु बांधे जाते हैं।इस घास-फूस की झोपड़ी में भैंस बधी थी और उसी में आग लग गई। घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। स्थानीय गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया भैंस तथा उसके मालिक की स्थिति सामान्य है।