Basti: घर के कमरे में अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी व ज्वेलरी की चोरी करने अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।
पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी हुए नगदी व ज्वेलरी नगद सहित कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये किया बरामद।
परशुरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी ने टीम के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने सरवन कुमार मौर्या को किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के खिलाफ धारा-306 BNS के तहत दर्ज था मुकदमा।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा-317 BNS की- की बढ़ोत्तरी।
लखीमपुरखीरी का रहने वाला है अभियुक्त अरवन कुमार मौर्या।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से नगद रुपये 1,02,000, और सोने और चांदी के आभूषण किया बरामद।
एसपी बस्ती अभिनन्दन ने प्रेस कांफ्रेस कर किया घटना का खुलासा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम मे निरीक्षक ऋतुन्जय यादव SSI मुनिन्द्र त्रिपाठी, कांस्टेबल अजीत यादव, आनन्द यादव, पंकज कुशवाहा, शिल्लू जायसवाल, शुभम चौधरी रहे शामिल।