बस्ती थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व मे म0का0 स्वीकृति मिश्रा, का0 अरुण यादव तथा जनपदीय साइबर क्राइम टीम से हे
राजेश यादव, का0 अभिषेक त्रिपाठी, का0 रुपेश यादव के साथ थानाक्षेत्र के श्री एस0बी0पी0डी0 मेमोरियाल कालेज अराजी डूही
दुबौलिया जनपद बस्ती के प्रबन्धक मनमनोहन सिंह, जय प्रभा इण्टर कालेज भिउरा दुबौलिया जनपद बस्ती के प्रबन्धक आदित्य प्रताप सिंह
रामदास उदय प्रताप इण्टर कालेज भटपुरवा चिलमा बाजार दुबौलिया जनपद बस्ती के प्रधानाचार्य श्री विद्याधर वर्मा, प्रबन्धक श्री रामशिरोमणि
चौधरी के साथ समस्त शिक्षक/ छात्र-छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा
जारी
डीजी परिपत्र संख्या 48/2024 के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार साइबर अपराध से बचाव व हेल्पलाइन नम्बर 1930 व cybercrime.gov.in के संबंध प्रचार प्रसार करते हुए डिजिटल वॉरियर के अन्तर्गत जोड़ने का कार्य सम्पादित किया गया।
उक्त के क्रम में सभी लोगों को अन्य विभिन्न साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक भी किया गया। जो निम्नवत् है-
01. फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड
02. फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती
03. फर्जी लोन एप
04. टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड
05. गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर
06. गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट
07. न्यूड वीडियो कॉल फ्राड
08. फर्जी फोन कॉल फ्राड
09. आनलाइन खरीददारी
10. आनलाइन बिक्री
11. स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड
12. क्रेडिट कार्ड फ्राड
13. SMS फारवर्डर/APK फाइल से फ्राड
14. कार्ड स्कीमिंड डिवाइस / कार्ड बदलना
15. चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी
16. फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर
17. जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड
18. शहरों / गावों में घूमकर धोखाधडी
19. फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी
20. साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल
साइबर हेल्पलाइन नंबर - 1930
थाने का सी0यू0जी0 नंबर 9454403110
के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया
और महिलाओं से संबंधित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई।