बस्ती: शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीन दयाल तिवारी ने जन सुनवाई पोर्टल के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित आवेदन देकर पी.डब्लू.डी. और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा मिलीभगत कर चहेते ठेकेदारों को टेण्डर दिलाने के प्रयास के मामले की उच्च स्तरीय जांच और प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।
मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल के द्वारा की गई शिकायत में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीनदयाल तिवारी ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा निकाली गई है। अधिशासी अभियन्ता अपने चहेते ठेकेदारों को टेण्डर दिलाने के लिये नियम कानून और प्रक्रिया की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यही नहीं अधिशासी अभियन्ता के चहेते ठेकेदार द्वारा अन्य ठेकेदारों को धमकी दी जा रही है कि यदि किसी ने निविदा डाला तो अन्जाम भुगतने को तैयार रहे। इन धमकियों से अन्य ठेकेदारों में भय का माहौल है। छात्र नेता ने मांग किया है कि पी.डब्लू.डी. और लोक निर्माण विभाग में मनमानी रोकते हुये नियमानुसार टेण्डर कराये जांय और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।