काफी समय से हरेया में स्मैक तस्करों ने मचा रखा था आतंक।
पुलिस ने 1.470 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार।
पुलिस में स्मैक तस्कर श्यामू सोनकर को किया गिरफ्तार
स्मैक तस्कर सानू सोनकर के खिलाफ पहले से दर्ज है 12 मुकदमे।
मेन स्मैक सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से है दूर।
पुलिस ने अभियुक्त बस्ती जिले के महूघाट आमारी बाजार के पास से किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त खिलाफ धारा/21 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा किया दर्ज।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने में SI रुदल बहादुर सिंह, SI संजय सिंह, कांस्टेबल योगेश यादव रहे शामिल।
REPORT- VIVEK GUPTA