Time:
Login Register

बस्ती न्यूज़ : थाना AHTU मय टीम के सहयोग से SPEL प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया

By tvlnews March 20, 2025
 बस्ती  न्यूज़ : थाना AHTU मय टीम के सहयोग से SPEL प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया


बस्ती पुलिस लाइन सभागार जनपद बस्ती में क्षेत्राधिकारी रूधौली की अध्यक्षता में थाना AHTU मय टीम के सहयोग से SPEL प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।पुलिस लाइन सभागार जनपद बस्ती में क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में थाना AHTU प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक व उ0नि0 सच्चिदानन्द दुबे मय टीम के सहयोग से SPEL प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज, महिला महाविद्यालय, APN कॉलेज व KDC जनपद बस्ती के लगभग 50 छात्र छात्राओं एवं शिक्षको ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओं एवं विभिन्न आयामों की जानकारी देना एवं समाज में पुलिस की बेहतर छवि को प्रदर्शित करना है, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुलिस के बारे में परिचय कराया गया तथा पुलिस की नकारात्मक छवि को बदलने व समाज में एक सहयोगी व जिम्मेदार भूमिका के रूप में स्थापित करने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, क्षेत्राधिकारी महोदया व थाना AHTU द्वारा छात्र व छात्राओं को पुलिस विभाग का संक्षेप में परिचय कराया गया, जिसमें पुलिस लाइन स्थित साइबर सेल, जनपद नियंत्रण कक्ष, डायल 112, व पासपोर्ट सेल के बारे में जानकारी दी गई और प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पदाधिकारी व उनके कर्तव्य पुलिस यूनिफॉर्म आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को पुलिस लाइन बस्ती का भ्रमण कराकर अन्य कार्यालयों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा महिला संबंधित समस्त हेल्प लाइन नम्बर BNS एवं BNSS की भी सम्यक जानकारी दी गई।


इस अवसर पर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं धन्यवाद व्यापित किया गया।  इस अनूठे कार्यक्रम से आम जनमानस व पुलिस के बीच जो दूरी है वो कम होगी, छात्राओं द्वारा अत्यंत ही उत्साहित होकर पुलिस की समस्त कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई।



You May Also Like