जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि प्रकरण को समयान्तर्गत निस्तारित करते हुए गुणवत्तापूर्ण आख्या अपलोड करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि श्रेणी का चयन अपने देख-रेख में करायें, जिससे फीडबैक में जनपद की रैंक बेहतर हो सके। उन्होने यह भी कहा कि शासन संदर्भो का आख्या उप जिलाधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में निस्तारित करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों की श्रेणी ए है, ऐसे विभाग ए प्लस श्रेणी में आने का प्रयास करें और ए प्लस वाले यथास्थिति को बनाये रखें।
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, पीडी राजेश कुमार, वनाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया मनोज प्रकाश, भानपुर आशुतोष तिवारी, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, एआरटीओ पंकज कुमार, ई.डी.एम. सौरभ द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।