पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 11.03.2025 को समय 16.30 बजे क्षेत्राधिकारी महोदय सदर सतेन्द्र भूषण तिवारी व थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा आगामी त्यौहार होलिका दहन,होली,रमजान व ईद को सकुशल, शांति पूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के दोनों समुदायों के सम्भ्रांत व्यक्तियों / धर्म गुरूओं/मौलवियो/ ग्राम प्रधानों/ग्राम चौकीदारो आदि लोगों के साथ थाना स्थानीय पर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित कर आदेशों / निर्देशों से अवगत कराया गया तथा त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग हेतु अपील की गयी तथा मीटिंग के दौरान सभी लोगों से थाना क्षेत्र में उक्त त्यौहारों के दृष्टिगत आने वाली समस्याए के बारे मे जानकारी की गयी तो थाना क्षेत्र में उक्त त्यौहार के दृष्टिगत किसी व्यक्ति द्वारा कोई समस्या नही बताया गया । उपरोक्त मीटिंग में थाना स्थानीय के समस्त हल्का उप-निरीक्षक, बीट पुलिस अधिकारी तथा पत्रकार बन्धु मौजूद रहें।