???? ????????? ?????????????? ????? ?????? ?? ?? ????? ????? ??? ??? ??? ?? ????? ?? ?????? ??? ??? ????? ??????? ????? ?????? ?? ?? ????- @Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/pAVtVJWXo5
— BASTI POLICE (@bastipolice) January 9, 2025
बस्ती: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में एक बंद विद्यालय परिसर में जलती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पहुंची वाल्टरगंज पुलिस व सीओ सदर जाँच पड़ताल मे जुटे। लाश को देखकर परिजनों ने शव को विद्यालय के प्रबंधक का बताया।
जलती हुई लाश के पास पटरा, बल्ली और चप्पल मिलीं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में कुछ असामान्य पहलू हो सकते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया की जाँच जबतक न हो जाये तबतक यहां बताना संभव नहीं है की लाश किस की है.