बस्ती न्यूज़ : संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका को लेकर 07 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती अभिनन्दन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी महोदय कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में दुबौलिया पुलिस टीम द्वारा शान्ति भंग की आशंका को लेकर 07नफर अभियुक्तगण विशाल चौहान पुत्र फिरतू राम साकिन अखंडपुर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष, संजय चौहान पुत्र फिर तू राम साकिन अखंडपुर पर थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 24 वर्ष, विशाल तिवारी पुत्र इंद्रप्रकाश तिवारी साकिन त्रिलोकपुर अमसी थाना गोसाईगंज अयोध्या उम्र 24 वर्ष, शिवम तिवारी पुत्र संत प्रकाश साकिन पुनहद थाना महाराजगंज अयोध्या उम्र 22 वर्ष, अविनाश तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी नागीपुर थाना महाराजगंज अयोध्या उम्र 24 वर्ष पवन दुबे पुत्र धर्मपाल दुबे सकिन बोधिपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या उम्र 20 वर्ष प्रदुमन विश्वकर्मा पुत्र अनूप कुमार साकिन वंदनपुर थाना गोसाईगंज अयोध्या उम्र 26 वर्ष को धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक जयप्रकाश पांडे, कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल दिवाकर कुमार पटेल, कांस्टेबल अरुण यादव शामिल रहे।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
