बस्ती जिले छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर शाम करीब 8 बजे पठकापुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की।
चौकी प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों की माने तो व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और आसपास घूम रहा था।पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।