Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती न्यूज़ : - कलयुग में जीव की मुक्ति का एकमात्र साधन है श्रीमद्भागवत कथा - आचार्य बालकृष्ण

  • by: news desk
  • 17 March, 2025
 बस्ती न्यूज़ : - कलयुग में जीव की मुक्ति का एकमात्र साधन है श्रीमद्भागवत कथा - आचार्य बालकृष्ण


बस्ती जिले भानपुर तहसील क्षेत्र के वैष्णों माता मंदिर परिसर ग्राम कोठिला  में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ पर आसीन कथा वाचक धर्मशास्त्रचार्य कथा व्यास श्रीबालकृष्ण आशीष जी महाराज जी ने  बताया कि कलयुग में जीव की मुक्ति का एकमात्र साधन श्रीमद भागवत है। उन्होंने श्रोताओं को गोकर्ण उपाख्यान सुनाया। इसके जरिए उनका संदेश व्यक्ति के नैतिक चरित पर जोर देना था। साथ ही भागवत कथा के महत्व को बताना था।


कथा व्यास जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा अगर कोई मनुष्य नियमपूर्वक सातों दिन श्रवण करें तो उसे मोक्ष प्राप्त होता है। कहा कि गोकर्ण जी ने अपने भाई धुंधकारी के आत्मकल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा कराई। धुंधकारी वायु के रूप में एक बांस में बैठ गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कथा श्रवण की, एक-एक दिन उस बांस की एक-एक गांठ टूट जाया करती थी। सातवें दिन सातों गांठ टूट गई और धुंधकारी को मोक्ष प्राप्त हुआ। आकाश मार्ग से धुंधकारी को भगवान के पार्षद विमान में लेने आए। जब धुंधकारी जाने लगा तो गोकर्ण जी ने भगवान के पार्षदों से सवाल किया है भगवान के प्रिय पार्षदों कथा धुंधकारी ने अकेले नहीं श्रवण की। कथा तो यहां सभी उपस्थित श्रोताओं ने भी श्रवण की है लेकिन उनके लिए विमान क्यों नहीं आया। कथा श्रवण करने अकेले मात्र से नहीं, कथा का साथ में मनन भी करें तब मुक्ति मिलती है।


इस पर भगवान के पार्षदों ने कहा कि मुनि श्रेष्ठ गोकर्ण कथा तो सभी ने श्रवण की लेकिन धुंधकारी ने कथा श्रवण करने के पश्चात कथा का चिंतन- मनन भी किया कि आज भैया ने मुझे यह प्रसंग सुनाया आज कथा में भैया ने मुझे भगवान की सुंदर लीलाओं की कथा सुनाई। कथा व्यास  जी ने कहा कि धुंधकारी दिन में कथा सुनता था और रात में भगवान की कथा का चिंतन-मनन करता था, इसलिए उसे मोक्ष प्राप्त हुआ। बांके बिहारी जी की पूजा-अर्चना का कार्य आचार्य भूषण दास, आचार्य कपिल मुनि, आचार्य धीरज, पंडित हर्ष, पंडित प्रकाश एवं पंडित सियाराम नें पूर्ण कराया। कथा आयोजक और भाजपा नेता नितेश शर्मा नें कथा व्यास  जी का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।


कथा श्रवण मौके पर कथा यजमान मुख्य यजमान बजरंगी प्रसाद शर्मा, पुष्पा शर्मा, जामवंती शर्मा सहित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पवन कसौधन, रामनेवास गिरी, सुरेश  गुप्ता, ओम प्रकाश त्रिपाठी, कन्हैया पांडेय, महेश पांडेय, रमेश वरुण, उमेश कन्नौजिया, डॉ. अश्वनी पांडेय, आनंद शुक्ल, नरेंद्र देव पांडेय, शिव प्रसाद पांडेय, पंचम निषाद, अभिषेक शर्मा, केशवराम पांडेय, नितेश शर्मा, चंद्रभूषण, रिंकू शर्मा, बंटी पांडेय, संतोष शर्मा, अष्टभुजा भट्ट, रामगोपाल रावत, आशुतोष रावत, रामभारत यादव, आशीष चौधरी, आकाश चौधरी, अंकुर पाठक, मनोज पांडेय, अभिषेक पाठक, धीरेंद्र देव पांडेय, अखिलेश वरुण मौजूद रहे।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन