Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बरेली: पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद मे कर्मचारी ने कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, दो सेल्समैन व गार्ड गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 11 October, 2022
बरेली: पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद मे कर्मचारी ने कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, दो सेल्समैन व गार्ड गिरफ्तार

बरेली: बरेली के फरीदपुर थाना एरिया में स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने को लेकर हुए विवाद में पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लखनऊ के कारोबारी अरविंद द्व‍िवेदी की गोली मार कर हत्या दी| थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा कारोबारी की हत्या के आरोपी दो सैल्समैन व गार्ड को गिरफ्तार किया गया। कारोबारी अरविंद द्व‍िवेदी लखनऊ के दुबग्गा के जोगस पार्क, वसंतकुंज में रहने वाले थे।



जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बसंत कुंज निवासी कारोबारी अरविंद मुरादाबाद से अपने दोस्त रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी विनीत श्रीवास्तव, शुभम बाजपेई और हनी के साथ दो कारों से लखनऊ जा रहे थे। जब अरविंद द्व‍िवेदी बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र पहुंचे, तो वे पेट्रोल भरवाने के लिए रविवार रात करीब 11.30 बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित केसरपुर गांव के बलवंत पेट्रोल पंप पहुंचे थे|  



 मगर सेल्समैन ने देर रात बताकर तेल डालने से मना कर दिया। सेल्समैन ने कहा कि 10.30 के बाद पंप बंद हो जाता है। कारोबारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच इसे लेकर बहस शुरू हो गई| 



कारोबारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच विवाद और बढ़ गया|  इस दौरान एक कर्मचारी ने कारोबारी को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई| घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की | कारोबारी अरविंद द्व‍िवेदी के साथ सेवानिवृत एडीएम व‍िनीत कुमार श्रीवास्‍तव भी बैठे थे| अरविंद अपनी कार खुद चला रहे,जबकि  व‍िनीत कुमार श्रीवास्‍तव की कार चालक शुभम चला रहे थे।



बरेली (ग्रामीण) के SP राज कुमार अग्रवाल ने बताया,''9 तारीख की रात को एक पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक और कर्मचारी के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान एक कर्मचारी ने ग्राहक को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया है| 2 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर अभी शांति है तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है| 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन