Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बरेली पुलिस का मानवीय और सराहनीय कार्य: अर्थी को कंधा देने कोई नहीं आया, पुलिस ने पहुंचाया श्मशान, विधि विधान से मृतक का कराया अंतिम संस्कार

  • by: news desk
  • 07 May, 2021
बरेली पुलिस का मानवीय और सराहनीय कार्य: अर्थी को कंधा देने कोई नहीं आया, पुलिस ने पहुंचाया श्मशान, विधि विधान से मृतक का कराया अंतिम संस्कार

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस का मानवीय और सराहनीय कार्य| बरेली जनपद में पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है| पुलिसकर्मियों ने एक शख्स की मौत पर उसकी अर्थी को कंधा दिया|  दरअसल, बरेली जनपद के प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एक में व्यक्ति (65 वर्ष) जोकि काफी समय से बीमार थे, जिनकी आज मृत्यु हो गयी है,घर पर मृतक की पत्नी के अलावा कोई नहीं था एवं कही से कोई मदद नहीं मिल रही है ..कोरोना के डर से से अर्थी को कंधा देने नहीं पहुंचे| ऐसे में मृतक की पत्नी ने यूपी-112 पर काल करके गुहार लगाई|



पुलिस ने बताया,''इस पर इंस्पेक्टर सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने उसके घर पहुंचकर अर्थी को न केवल श्मशान घाट तक पहुंचाया, बल्कि विधि-विधान पूर्वक अंतिम संस्कार सम्पन्न कराने तक उसका पूरा साथ दिया|



आज थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के द्वारा यूपी-112 पर काल करके सूचना दी कि मेरे पति विजय कुमार मेहंदी रत्ता पुत्र स्व0 गोपीचंद निवासी बीडीए कालोनी थाना प्रेमनगर उम्र लगभग 65 वर्ष जोकि काफी समय से बीमार थे, जिनकी आज मृत्यु हो गयी है । घर पर मेरे अलावा कोई नहीं है एवं कही से कोई मदद नहीं मिल रही है ।




सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव, उ0नि0 विजयपाल सिंह चौकी प्रभारी कोहाड़ापीर, हेड कांस्टेबल सतपाल सिंह, कांस्टेबल  सर्वेश अत्री द्वारा मृतक के शव को अन्तिम संस्कार हेतु कंधा देते हुए शमशान घाट पहुंचवाया गया। जहां विधि विधान मृतक का अंतिम संस्कार किया गया ।

.





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन