Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बरेली में बोले CM योगी-किसानों के गन्ना मूल्य के बकाए का पाई-पाई भुगतान करवा कर कीर्तिमान बनाया, प्रदेश में गन्ना किसानों का भविष्य उज्ज्वल..

  • by: news desk
  • 17 December, 2020
बरेली में बोले CM योगी-किसानों के गन्ना मूल्य के बकाए का पाई-पाई भुगतान करवा कर कीर्तिमान बनाया, प्रदेश में गन्ना किसानों का भविष्य उज्ज्वल..

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''जम्मू-कश्मीर का पूरा बजट चार परिवार हजम कर जाते थे, वहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें समाप्त हो सकें, इसके लिए धारा 370 समाप्त होनी आवश्यक थी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,'MSP को डेढ़ से दोगुना बढ़ाया गया। ₹36 हजार करोड़ से 86 लाख किसानों का ऋण मोचन किया गया। किसानों को सोलर पम्प वितरित किए गए। यह सब प्रधानमंत्रीजी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प शक्ति से संभव हुआ है|




योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''2017 में सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 86 लाख किसानों का ₹36 हजार करोड़ ऋणमोचन का फैसला लिया गया। यूपी सरकार ने हमेशा किसान कल्याण को अपनी प्राथमिकता में रखा। सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है|किसानों की उपज क्रय करने के लिए रिकॉर्ड खरीद केंद्र बनाए गए। पहले वर्ष 36.99 लाख मीट्रिक टन, दूसरे वर्ष 52.92 लाख मीट्रिक टन, तीसरे वर्ष 37.04 लाख मीट्रिक टन, चौथे वर्ष 35.76 लाख मीट्रिक टन, कुल 162.71 मीट्रिक टन गेहूं खरीदकर रिकॉर्ड बनाया गया|





उन्होने कहा कि,''जब तक किसान चाहेंगे, तब तक सरकार उनकी उपज खरीदने के लिए 4,342 क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीद प्रकिया को संचालित करती रहेगी, एमएसपी का पूरा लाभ किसान के खाते में भेजने का कार्य करेगी। यह भारत सरकार के सम्बल और सहयोग के कारण संभव हो पा रहा है|पिछली सरकारें चीनी मिलों को बंद कर बेचने पर तुली थीं, किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो रहा था। वर्तमान सरकार बंद हो चुकी मिलों का पुनः संचालन कर रही है। किसानों के गन्ना मूल्य के बकाए का पाई-पाई भुगतान करवा कर कीर्तिमान बनाया गया है|




उन्होने कहा कि,''किसानों के सबसे बड़े मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग बीते 30 वर्षों से हो रही थी। पिछली सरकारों ने इसको नजर अंदाज किया। वर्तमान सरकार ने रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण कार्य का शुभारंभ कर उसे पूरा किया| उन्होने कहा कि,प्रदेश में गन्ना किसानों का भविष्य उज्ज्वल है, क्योंकि जितनी चीनी की आवश्यकता पड़ेगी उतनी मिलों से बनेगी। गुड़ का उत्पादन बढ़ेगा, खांडसारी उद्योग लाइसेंस फ्री किया गया है। जो उद्यमी खांडसारी उद्योग लगाना चाहे, उसे बिना शुल्क के लाइसेंस मिलेगा:




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन