Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: बसपा MLA मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया, बैरक नंबर-16 में रखा गया, कैमरे की निगरानी में 24 घंटे

  • by: news desk
  • 07 April, 2021
यूपी: बसपा MLA मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाया गया, बैरक नंबर-16 में रखा गया, कैमरे की निगरानी में 24 घंटे

बांदा: पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी के लेने गई यूपी पुलिस की टीम आखिरकार 900 किमी का सफर तय करके बुधवार तड़के 4.30 बजे बांदा जेल पहुंच गई। यहां मुख्तार को 15 नंबर की बैरक में रखा जाएगा।मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। जेल की हर दीवार पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके।  सीओ सदर सत्यप्रकाश ने बताया कि हमे अंसारी को बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हम बसपा विधायक को एंबुलेंस में लेकर आज तड़के आए हैं।  




पुलिस महानिदेशक जेल आनंद कुमार ने बताया कि,''उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल सुरक्षा टीम मुख्तार अंसारी को आज सुबह 4:50 बजे जिला बांदा जेल लाई। मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए जेल प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं। उसे बैरक नंबर 16 में रखा गया है जो 24 घंटे कैमरे की निगरानी में है|




पुलिस महानिदेशक जेल आनंद कुमार ने बताया कि,'मेडिकल कॉलेज बांदा के चिकित्सकों की टीम ने मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे स्वास्थ्य समस्या नहीं बताई गई है। रोपड़ जेल में मुख्तार अंसारी की करोना जांच करने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है इसलिए आज बांदा जेल में उसकी कोरोना जांच कराई जाएगी|















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन