Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बलरामपुर: भू माफियाओं से पीड़ित अनुसूचित जाति की विधवा महिला दर-दर भटकने को मजबूर

  • by: news desk
  • 26 September, 2020
बलरामपुर: भू माफियाओं से पीड़ित अनुसूचित जाति की विधवा महिला दर-दर भटकने को मजबूर

बलरामपुर: जनपद बलरामपुर के अंतर्गत थाना क्षेत्र तुलसीपुर की ग्राम सभा लक्ष्मणपुर मजरे रमवापुर निवासिनी फूला पत्नी स्वर्गीय चेतराम ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित बुजुर्ग विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के साथ-साथ पुलिस महा निरीक्षक देवीपाटन मंडल सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन तथा प्रधानमंत्री को लिखे गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि भू माफियाओं के द्वारा जबरन मेरी भूमि पर कब्जा किया गया है। 




सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री जहां एक तरफ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दृढ़ संकल्प है ।वहीं पर आए दिन गरीब असहाय लोगों को भू माफियाओं का शिकार होना पड़ रहा है। ताजा मामला वृद्धा विधवा महिला फूला का है जो दिन रात अधिकारियों के आगे पीछे न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। बुजुर्ग विधवा महिला द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पुत्र राजेंद्र कुमार को पुत्रवधू शीला और उसके सहयोगी शिव कुमार लखनऊ ले गए थे। जहां पर राजेंद्र कुमार को गायब दिखा दिया गया और बाद में राजेंद्र कुमार को मृतक दिखाकर खतौनी में नाम दर्ज करवा लिया और अलग-अलग व्यक्तियों में विवादित जमीन का क्रय करवा दिया गया। 




पीड़ित अनुसूचित जाति  की बुजुर्ग विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि भूमाफिया प्रवीण कुमार सिंह ने उक्त जमीन को हड़पने की नीयत से अपने सहयोगी कल्लू पुत्र लखन निवासी चौरखटिया को क्रय करा दिया था। बाद में प्रवीण कुमार ने उसकी दुकान का भी बैनामा करा लिया है। कुछ दिन बाद भूमाफिया प्रवीण कुमार सौ ढे़सौ लोगों के साथ आए और खेत के चारों तरफ जबरदस्ती बाड़ लगाने लगे|




पीड़ित ने अपने बचाव के लिए तहसीलदार के पास पहुंची तो उन्होंने को नजरअंदाज करते हुए भूमि कब्जा होने दिया| खेत को कब्जा करने के बाद बुजुर्ग विधवा महिला की दुकान से सारा सामान बाहर फेंक दिया तथा उसे जात सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए  खदेड़ दिया| अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बुजुर्ग महिला को मिलेगी या फिर ये कहें की बुजुर्ग विधवा महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाती रहेगी और मौज करते रहेंगे भूमाफिया।





रिपोर्ट-सुरेश त्रिपाठी



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन