Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बलरामपुर: आज के बच्चे कल के भविष्य- सरोज उपाध्याय

  • by: news desk
  • 04 October, 2020
बलरामपुर: आज के बच्चे कल के भविष्य- सरोज उपाध्याय

बलरामपुर: कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी ने जहां आम जनजीवन व्यस्त कर दिया है वहीं बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ा है करीब 6 माह से अधिक बीतने को है विद्यालय के ताले खुले नहीं ऐसे में बच्चे घर बैठे बोर हो रहे हैं साथ ही साथ उनकी बुनियादी शिक्षा चरमरा गई है इस शिक्षा को बरकरार रखने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल में नई पहल शुरू की है ऑनलाइन शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए ऑनलाइन निबंध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अपने शिक्षकों के माध्यम से किया है|




 घर बैठे बोर हो रहे बच्चे बिगड़ ना जाए इसके लिए विद्यालय ने यह पहल शुरू कर उन्हें शैक्षिक दिशा में जोड़े रखने का अच्छा पहल किया है इस पहल के तहत विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय एवं सचिव सरोज उपाध्याय ने शिक्षकों के साथ ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित किया है जिसका मुख्य विषय भारत देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान रहा है इसके साथ-साथ स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता शामिल है|



 प्रतियोगिता दो चरणों में आरंभ की गई प्राइमरी संवर्ग में हिंदी इंग्लिश भाषा में एवं जूनियर संवर्ग में इंग्लिश हिंदी भाषा में आयोजित की गई प्राइमरी संवर्ग में हिंदी भाषा में खुशी यादव प्रथम तानिया द्वितीय आदिका सिंह तृतीय स्थान पर रही है इंग्लिश भाषा में काजल दुबे प्रथम खुशबू यादव द्वितीय सिद्धार्थ श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रही है वहीं जूनियर संवर्ग में हिंदी भाषा में सौम्या सिंह प्रथम लोकेश द्वितीय गौरव त्रिपाठी तीसरे स्थान पर रहे हैं एवं इंग्लिश भाषा में रिटिशा उपाध्याय प्रथम बानी सिंह द्वितीय तमन्ना दुबे तीसरे स्थान पर रही है इन सभी छात्र-छात्राओं ने घर बैठे ऑनलाइन प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है|




 इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिका रूपम मिश्रा कृष्णा गुप्ता सुमन मिश्रा जूली पांडे यासमीन प्रगति सिंह अमित जयसवाल अखिलेश उपाध्याय आदि का विशेष योगदान रहा है विद्यालय प्रबंधन आशीष उपाध्याय ने कहा कि आज कोरोना काल में सभी को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है इसमें सबसे अधिक बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है|




 ऐसे में विद्यालय में बच्चों की शिक्षा बरकरार रखने के लिए एवं उन्हें दक्षिण दिशा में जोड़े रखने के लिए ऑनलाइन  प्रतियोगिता की पहल की है जो बच्चों की शिक्षा को मजबूती प्रदान करें वही विद्यालय प्रबंधन सचिव सरोज उपाध्याय ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी शिक्षा मजबूती से देना है ऐसे में कोरोनावायरस महामारी के चलते घर बैठे बच्चे बोर ना हो एवं शिक्षा की मुख्यधारा से हटने ना पाए इसके लिए उन्हें ऐसे कार्यों से जोड़ने का विद्यालय प्रयास कर रहा है उनका प्रयास है कि विद्यालय के बच्चे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान शिक्षा दी हासिल करें ताकि आज के बच्चे कल के भविष्य बन सके|




रिपोर्ट-सुरेश त्रिपाठी


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन