Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: MLA राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अज्जू हिंदुस्थानी को दी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपा 5 लाख रुपये का चेक और पत्नी को सरकारी नौकरी का दिया आश्वासन

  • by: news desk
  • 02 August, 2020
बस्ती: MLA राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अज्जू हिंदुस्थानी को दी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपा 5 लाख रुपये का चेक और पत्नी को सरकारी नौकरी का दिया आश्वासन

बस्ती: हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के निर्देश के पर हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिला प्रभारी स्व: अज्जू हिंदुस्थानी के घर आए स्व: अज्जू  हिंदुस्थानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को यह दुख सहन करने का संबल मिलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री का संदेश भी सुनाएं।




राघवेंद्र प्रताप सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश इकाई के तरफ से स्वर्गीय अज्जू  हिंदुस्थानी के बच्चे के भविष्य की हर संभव सहयोग का आश्वासन संगठन की तरफ से तथा प्रदेश सरकार की तरफ से दिए स्व: अज्जू भैया की पत्नी को सरकारी नौकरी का आश्वासन मुख्यमंत्री जी की तरफ से दिए।राघवेंद्र प्रताप सिंह ने परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया|




बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने अज्जू भैया के पिताजी को तात्कालिक राहत के रूप में ₹10,00,00 नगद की सहायता राशि भेंट किया तथा उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आश्वस्त किया| 



 प्रदेश प्रभारी जी के साथ प्रदेश संयोजक प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश राय जी प्रदेश महामंत्री इंजीनियर पीके मल्ह मंडल सह प्रभारी माननीय अंशुमालीधर द्विवेदी जी, भनवापुर ब्लाक प्रमुख माननीय लवकुश ओझा श्री स्व: अज्जू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उनके परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक बस्ती बबलू निषाद,जिलाध्यक्ष शशि भूषण सिंह और जिला महामंत्री कन्हैयालाल ने पूरी जिला इकाई के तरफ से हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश नेतृत्व तथा बस्ती के जनप्रिय सांसद हरीश द्विवेदी जी को हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त ज्ञापित किया।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन