बलरामपुर : कपौवा शेरपुर निवासिनी राफिया ने पत्र लिख कर लगाई न्याय की गुहार
By tvlnews
September 6, 2020
उतरौला/बलरामपुर:बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली अन्तर्गत चौकी कपौवा शेरपुर निवासिनी राफिया पत्नी सलाहुद्दीन ने चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।दिए गए तहरीर के माध्यम से कपौवा शेरपुर की निवासिनी राफिया ने गाँव के छोटे पुत्र बहरैची पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
और बताया है कि बहरैची ने अपने परिवार के अन्य लोगो के साथ मिलकर मेरा मकान गिरा दिया है।वो लोग एक दबंग किस्म के व्यक्ति है और आए दिन मेरे परिवार के साथ गाली-गलौज करते है।और मारपीट पर आमादा रहते है।जिस से तंग आकर मैंने थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।और कार्यवाही किए जाने की माँग की है।
रिपोर्ट-सुरेश त्रिपाठी
