Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बलरामपुर: आईसीएसई बोर्ड में स्टार वर्ल्ड व जीसस मैरी के बच्चे रहे अव्वल

  • by: news desk
  • 11 July, 2020
बलरामपुर: आईसीएसई बोर्ड में स्टार वर्ल्ड व जीसस मैरी के बच्चे रहे अव्वल

बलरामपुर: आईसीएससी बोर्ड नई दिल्ली से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया| जिले में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है| आईसीएससी बोर्ड से संचालित जिले में 2 विद्यालय ने परीक्षाएं आयोजित की गई इनमें जीसस मैरी एंड इंटर कॉलेज बलरामपुर एवं स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल तुलसीपुर शामिल है| इस बार जिले में स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के हाई स्कूल छात्र यासिर अहमद सिद्दीकी ने 94 पॉइंट 8% एवं इंटरमीडिएट में जितेंद्र देव सिंह 95% विज्ञान वर्ग में एवं लव सिंह 92% गणित वर्ग में सर्वोच्च अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है|





 वही दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय के हाई स्कूल के जयक हाफिज ने 94 पॉइंट 6 प्रतिशत, अशफाक अहमद ने 94 पॉइंट 6 प्रतिशत, साहिल खान ने 94 पॉइंट 4%, स्थित साक्षी शुक्ला ने 94 पॉइंट 4, साल उम्में मरियम 94.54% खुशी साहू 94 पॉइंट 2% अंक हासिल कर टॉप टेन में अव्वल रहे हैं|




 जीसस एंड मैरी इंटर कॉलेज में के हाई स्कूल टॉप टेन में लक्ष्य श्रीवास्तव 94 पॉइंट 26%, मनीष कुमार गुप्ता 93 पॉइंट 2, शशांक श्रीवास्तव 90 पॉइंट 8%,  शक्ति वर्धन प्रताप सिंह 90 पॉइंट 41%, हिमांशु पटेल 89 पॉइंट 81 परसेंट संचिता शुक्ला 80%, आयुष मिश्रा एक 89 पॉइंट 61 परसेंट, शिवांशु अवस्थी 89 पॉइंट 61 परसेंट, शेखर श्रीवास्तव एवं अमरेश द्विवेदी 89,पोरवाल 88 पॉइंट 8% अंक पाकर टॉप टेन में शामिल है|





 इसी क्रम में इसी विद्यालय के आलोक कुमार वर्मा विज्ञान वर्ग से 91 पॉइंट 5% अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान पर अव्वल रहे हैं| दूसरे स्थान पर सुधांशु मोरिया 91%, विष्णु कांत गुप्ता 91%, रणवीर सिंह 90 पॉइंट 3%, स्वाति सिंह 89 पॉइंट 8%, अंशिका मिश्रा 89 पॉइंट 3%, साजिदा खातून 87%, आदित्य प्रताप सिंह 87 पॉइंट 5%, हिमांशु कुमार महतो अनूप कुमार 87 परसेंट विज्ञान वर्ग में अंक प्राप्त किया है|




 इसी क्रम में इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग में यशवर्धन प्रताप शाही 89 पॉइंट 3%, दिव्या 88 पॉइंट 5 प्रतिशत, आरुषि मिश्रा 83 पॉइंट 3, प्रतिशत अतुल प्रताप तिवारी 81 पॉइंट 3 प्रतिशत, अतुल प्रताप तिवारी 81.36%, हसन सुहेल 78 पॉइंट 3 प्रतिशत, मुस्कान अग्रवाल 75 पॉइंट 5%, राधिका अग्रवाल 75 पॉइंट 3%, सुमेरा खान 75 पॉइंट 3 प्रतिशत, आर्यन अग्रवाल 74 पॉइंट 8 %, सोनी 74.ट 5% अंक हासिल कर टॉप टेन में शामिल है|




 जीसस एंड मैरी स्कूल के प्रिंसिपल के बटरफील्ड एवं प्रशासक  क्रेग बटरफील्ड में सभी बच्चों को बधाई देते हुए निरंतर लक्ष्य को हासिल करने की बात कही है |उन्होंने बताया कि इस बार हाई स्कूल में 4 पेपर और इंटरमीडिएट में एक पेपर की परीक्षा कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के कारण नहीं कराई जा सकी है| उन्होंने कम अंक पाने वाले छात्रों को निराश हताश होने की जरूरत नहीं है |अभी लक्ष बाकी है उस पर मेहनत करने की नसीहत दी है| इसी क्रम में स्टार वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल विनोद कुमार सिंह कलहंस ने कहा कि जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सबसे अधिक अंक छात्रों ने लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है| उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए और भी मेहनत से लक्ष्य को हासिल करने की बात कही है|





रिपोर्ट-सुरेश त्रिपाठी


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन