Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुरु के बिना समाज की कल्पना सम्भव नही, डिवाइन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

  • by: news desk
  • 05 September, 2020
गुरु के बिना समाज की कल्पना सम्भव नही, डिवाइन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

● गुरु के बिना समाज की कल्पना सम्भव नही :आशीष

● डिवाइन पब्लिक स्कूल में  शिक्षक दिवस पर  सम्मान कार्यक्रम आयोजित

● सम्मान समारोह में  अतिथि के हाथों शिक्षकों को मिला उपहार



बलरामपुर: बच्चे की प्रथम पाठशाला मां है तो शिक्षक उसका मार्गदर्शक होता है बिना गुरु के कोई भी ज्ञान संभव नहीं है इसीलिए समाज में गुरु का स्थान सर्वोपरि रखा गया है यह बातें डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस के सम्मान समारोह में जिला मेमोरियल चिकित्सालय मैं तैनात चिकित्सक डॉ मोनिका अवस्थी ने कही है|



डिवाइन पब्लिक स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया विद्यालय प्रबंधक आशीष कुमार उपाध्याय ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय कार्यक्रम में मौजूद महिला चिकित्सक के हाथों सम्मानित करा कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं|




कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला चिकित्सक ने कहा कि आज लॉकडाउन होने के बाद भी विपरीत परिस्थिति होने के साथ स्कूल में जहां ताले बंद पड़े हुए हैं वहीं पर विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के सम्मान को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित किए हैं| वह निश्चय ही सराहनीय है उन्होंने विद्यालय प्रबंधक आशीष उपाध्याय सहित शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताते हुए ऐसे अवसर पर जो सम्मान दिया है,' वह सदैव अविस्मरणीय रहेगा|




 विद्यालय प्रबंधक ने मुख्य अतिथि के हाथों रूपम कृष्णा कृष्णा प्रगति सिंह यासमीन जूली पांडे सुमन मिश्रा कायनात मेक रानी आदि शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर उपहार देकर सम्मानित किया है |साथ ही साथ उन्हें इस विपरीत परिस्थिति में सदैव सहयोग देते रहने की भी बात कही है प्रबंधक ने कहा कि शिक्षक विद्यालय का अभिन्न अंग है साथ ही साथ परिवार के रूप में भी है ऐसे में मुखिया की जिम्मेदारी होती है कि वह सदैव अपने शिक्षकों के सम्मान में कोई कमी ना रहने पाए इसी उद्देश्य शिक्षकों को आज शिक्षक दिवस पर सम्मानित करके विद्यालय प्रबंध तंत्र अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन