बलरामपुर: समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायतित एवं थारू जनजाति महिला विकास समिति द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम आबर गौरा रोड जनपद बलरामपुर में बी0एन0 प्रसाद मेमोरियल अस्पताल के मैनेजर विनीत श्रीवास्तव के द्वारा आश्रम में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आश्रम में निवासरत 73 वृद्धजन 20 महिला 53 पुरुषों के आंखों का जांच किया गया जिसमें 11 वृद्धजनों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना है तथा 20 वृद्धजनों के आंखों का चश्मा बनना है। तथा सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए इंजेक्शन आवश्यकतानुसार दवा का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर गिरीश चंद्र नेत्र सर्जन लंदन, डॉक्टर वीरबाला चंद्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ लंदन , डॉक्टर अलकाद अली नेत्र सहायक , पुष्पा प्रजापति स्टाफ नर्स , बी0एन0 प्रसाद मेमोरियल अस्पताल मैनेजर विनीत श्रीवास्तव तथा वृद्ध आश्रम प्रबंधक रमेश कुमार यादव व समस्त कर्मचारी तथा वृद्धजन उपस्थित रहें ।
रिपोर्ट- सत्येन्द्र उपाध्याय