Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: बलरामपुर पहुंची आतंकी को लेकर दिल्ली पुलिस, गांव में चलाता था कॉस्मेटिक का दुकान

  • by: news desk
  • 22 August, 2020
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर पहुंची आतंकी को लेकर दिल्ली पुलिस, गांव में चलाता था कॉस्मेटिक का दुकान

बलरामपुर:  दिल्ली के रिज रोड इलाके से दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को IED के साथ गिरफ्तार किया था|गिरफ्त में आए शख्स का नाम अब्दुल यूसुफ है| वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है|''दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास शुक्रवार की रात मुठभेड़ के बाद IEDs के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया था|इसके बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है।  




दिल्ली में पकड़े गया संदिग्ध आतंकी अब्बू यूसुफ को लेकर दिल्ली पुलिस बलरामपुर पहुंची| आतंकी यूसुफ को लेकर उसके गांव बढ़या भैसाही पहुंची दिल्ली पुलिस| दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम यूपी पुलिस के साथ मिलकर| पुलिस सुबह से ही गांव में कर रही थी गहन छानबीन|



गांव में छानबीन के दौरान आतंकी के घर से विस्फोटक मिलने की भी सूचना| पूरे मामले पर अभी भी कोई अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को नहीं तैयार। बता दें कि'' दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आठ दिन की हिरासत में भेज दिया है।




''दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास शुक्रवार की रात मुठभेड़ के बाद IEDs के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया था।दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया, 'धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया|संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है|



दिल्ली DCP स्पेशल सेल ने बताया,'"स्पेशल सेल की एक टीम ने कल रात एक ISIS ऑपरेटिव को पकड़ा है। इसे देर रात धौला कुआं रिंग रोड के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। हमारा ऑपरेशन पिछले 1 साल से चल रहा था। ये कई सालों से ISIS से कनेक्टेड था।, इसके पास से 2 प्रैसर कुकर IED बम मिले हैं। जिन्हें ये दिल्ली में किसी भीड़भाड़ वाली जगह लगाने आ रहा था। 15 अगस्त के आस-पास ये दिल्ली आने वाला था, परन्तु भारी सुरक्षा व्यवस्था के कारण नहीं आ पाया। अब जब इसने कोशिश की तो पकड़ा गया|




दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस ऑपरेटिव को पाकिस्तानी हैंडलर अबू हुजैफा सोशल मीडिया पर निर्देश और प्रशिक्षण दे रहा था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा, "संदिग्ध आईएसआईएस ऑपरेटिव को दो आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया था। "डीसीपी स्पेशल सेल पी. एस. कुशवाहा ने कहा, "वह स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली आने की योजना बना रहा था, लेकिन भारी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से नहीं आ पाया। उसने अपने गांव यूपी के बलरामपुर में भी आईईडी का परीक्षण किया था। उसकी गांव में(कोतवाली उतरौला के बढ़िया भैसाही गांव) एक कॉस्मेटिक का दुकान है।





बलरामपुर में मुजीबुल्लाह नाम के शख्स ने कहा कि, वह (ISIS ऑपरेटिव जिसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था) अपने गांव (कोतवाली उतरौला के बढ़िया भैसाही गांव) में मुस्तकीम के नाम से जाना जाता है|वह मेरे भाई के स्वामित्व में एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाता है और गुरुवार को दुकान पर देखा गया था। तब वह एक सामान्य व्यक्ति लग रहा था|




मुजीबुल्लाह ने कहा कि, मुझे उसके एक रिश्तेदार के माध्यम से पता चला कि वह गुरुवार को दवाइयों के लिए लखनऊ गया था और वहां अपने रिश्तेदारों को बताया कि वह रात में घर (रिश्तेदार के घर,लखनऊ) पर आएगा, जब वह नहीं आया, तो उन्होंने उस तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में, उन्होंने लखनऊ में प्राथमिकी (गुमशुदा की) दर्ज कराई|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन