महाशिवरात्रि पर्व पर शिव नाट्य कला मंडल द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा मे शामिल भक्तों को शाबान अली यूथ ब्रिगेड द्वारा लगाए गए प्याऊ स्टॉल पर पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा बिस्किट मिष्ठान वितरित करके पानी पिलाया गया ।
उक्त अवसर पर शफीक अहमद,तारिक पठान, बब्लू अंसारी,शोएब शाह,वकील अंसारी पूर्व सभासद,मो शफीक, मोइद राइनी एवं अन्य लोग मौजूद रहे ||