बलरामपुर अस्पताल के एसएसबी ब्लॉक में तीमारदार दीपक के पिता भर्ती हैं। 26 जनवरी की शाम को वह वार्ड में जा रहा था।
गेट पर मौजूद भूतपूर्व सैनिक सुरक्षा गार्ड देवेंद्र सिंह ने तीमारदार को रोक लिया। इसे लेकर पहले दोनों में कहासुनी हुई। बात बढ़ने पर सुरक्षा गार्ड ने तीमारदार को धक्का दे दिया।
इससे नाराज तीमारदार ने गार्ड को पीट दिया। धक्का लगने से गार्ड का पैर फिसलने से टूट गया। यह देख दूसरा गार्ड डंडा लेकर दौड़ा और तीमारदार की पिटाई कर दी।
तीमारदार ने गार्ड से डंडा छीनकर उसके सिर पर मार दिया। इससे उसका सिर फट गया।
दोनों गार्ड के जख्मी होने पर आनन-फानन में उन्हें इमरजेंसी ले जाया गया।
एक गार्ड को प्राथमिक इलाज बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि दूसरे गार्ड को उसके तीमारदार ने कमांड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तीमारदार को हिरासत में ले लिया।