जनपद अंतर्गत थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा दो झोलों में क्रमशः पहले झोले में 15 पन्नी जो प्रत्येक 700 ML कुल 10.500 ली0 व दूसरे झोले में 18 पन्नी जो प्रत्येक 700 ML कुल 12.600 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 25.03.2025 को थाना कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. कमलेश पुत्र रामअचल निवासी खैरी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर 2. प्रदीप पुत्र परमा निवासी भवनियापुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कब्जे से क्रमशः पहले झोले में 15 पन्नी जो प्रत्येक 700 ML कुल 10.500 ली0 व दूसरे झोले में 18 पन्नी जो प्रत्येक 700 ML कुल 12.600 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 14/2025 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act व मु०अ०सं० 15/2025 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।