Time:
Login Register

बलरामपुर न्यूज़ :सड़क हादसे में पिकअप और डीसीएम से भिड़ंत में दोनों हुए घायल

By tvlnews February 8, 2025
बलरामपुर न्यूज़ :सड़क हादसे में पिकअप और डीसीएम से भिड़ंत में दोनों हुए घायल


गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां 5:20 पर पिकअप और डीसीएम से जोरदार भिड़ंत के चलते पिकअप चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


गैंसड़ी कोतवाल बलजीत कुमार राव ने बताया कि निसार मोहम्मद अपने सहयोगी श्याम सिंह यादव के साथ पिकअप पर फॉम का गद्दा लादकर रजडेरवा जा रहा था, जबकि डीसीएम पर मटर लगा हुआ था, जो की बढ़नी जा रहा था।


हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन को छोड़कर मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना की प्रथम दृष्टता वाहनों के ओवरटेक करने के कारण हुआ है।




You May Also Like