देहात कोतवाली रामपुर खगईजोत गांव के मजरा भरिया में शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां गांव निवासी शिक्षामित्र नरेंद्र प्रताप के घर में रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
इस हादसे में दो किशोरियों समेत सात लोग घायल हो गए।
घायलों में 45 वर्षीय कमलेश, 36 वर्षीय तारा देवी, 18 वर्षीय अमित, 14 वर्षीय संध्या, 20 वर्षीय पिंकी, 55 वर्षीय मीरा देवी और 14 वर्षीय अनुराधा शामिल हैं।
सभी घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उनका उपचार करने में जुटी है।
इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां घायलों का हालचाल पूछकर घटना की जानकारी ली।