Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बलिया मर्डर: आरोपी के बचाव में उतरे भाजपा MLA सुरेंद्र सिंह, बोले- धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में चलाई गोलियां, अगर नहीं चलाई होती तो..

  • by: news desk
  • 16 October, 2020
बलिया मर्डर: आरोपी के बचाव में उतरे भाजपा MLA सुरेंद्र सिंह, बोले- धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में चलाई गोलियां, अगर नहीं चलाई होती तो..

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में एसडीएम और सीओ के सामने भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी। बलिया के रेवती थाना के दुर्जनपुर में खुली पंचायत में युवक की हत्या किए जाने के मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है| आरोपी भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह अभी फरार है| आरोपी भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का खास है|



बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुख्य आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह के बचाव में नजर आए| बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने,कहा कि 'धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई.. उन्होंने कहा कि,''धीरेंद्र सिंह अगर आत्मरक्षा में गोली नहीं चलाता तो उसके परिवार के दर्जनों लोग मारे जाते




मामले में बीजेपी विधायक ने कहा,'घटना बहुत परेशान करने वाली है, 'जो घटना हुई है वह निंदनीय है, यह नहीं होनी चाहिए थी| लेकिन मैं प्रशासन की एकतरफा एकतरफा की निंदा करता हूं। घटना में दूसरी तरफ के लोगों की घायल हुई छह महिलाओं के दर्द को कोई नहीं देख रहा है। जिसके पक्ष को नहीं सुना जा रहा है... उनकी पीड़ा को कोई नहीं देख रहा| धीरेंद्र सिंह ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई...



बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा,'अगर उसने गोली नहीं चलाई होती तो उसके दर्जनों रिश्तेदार मारे जाते। गलत काम करने वालों को कानून के तहत सजा मिलनी चाहिए। जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था, लेकिन पुलिस को अन्य समूहों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने महिलाओं पर लाठी, लोहे की छड़ से हमला किया




आज यानी शुक्रवार को बलिया की घटना पर वाराणसी जोन के एडीजी ब्रज भूषण ने कहा,यह एक दुखद घटना है। एफआईआर में नामजद आठ लोगों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पुलिस कर्मी जो यहां कल तैनात किए गए थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है




बलिया की घटना पर बलिया एसपी के देवेंद्र नाथ ने कहा था,''प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह पाया गया है कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने एक व्यक्ति जय प्रकाश पाल पर गोली चलाई थी। एफआईआर में 8 लोगों के नाम है| कई स्थानों पर तलाशी और छापे मारे जा रहे हैं, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा|




बता दें कि गुरुवार की दोपहर को बलिया के ग्राम सभा दुर्जनपुर और हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन के लिए खुली बैठक चल रही थी। इसमें बैरिया के एसडीएम, सीओ और बीडीओ भी मौजूद थे। ऐहतियात के तौर पर पर पुलिस फोर्स भी मौजूद थी। दुर्जनपुर की दुकान के लिए विवाद के कारण दावेदारों के बीच मतदान करवा कोटा आवंटन करने का फैसला लिया गया। वोटिंग के लिए नियम रखा गया कि आधार अथवा अन्य कोई पहचान पत्र होगा होने की सूरत में ही व्यक्ति वोट कर सकेगा।



बताया जा रहा है कि एक पक्ष के पास आधार कार्ड और पहचान पत्र मौजूद था, लेकिन दूसरे पक्ष के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था। इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे के साथ ही ईट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर पिल पड़े। आरोप है कि इसी बीच भाजपा नेता धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली जयप्रकाश उर्फ गामा पाल नामक युवक को लगी, जिसकी बाद में मौत हो गई। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है और अभी बस एक- धीरेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र सिंह को गिफ्तार किया जा सका है|मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह फरार चल रहा है|




 इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एसडीएम सुरेश कुमार पाल और सीओ चंद्रकेश सिंह समेत वहां ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड करने का आदेश दे दिया। गांव में तनाव व्याप्त होने के साथ भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन