Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुख्यमंत्री ने बहराइच में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की

  • by: news desk
  • 12 October, 2022
मुख्यमंत्री ने बहराइच में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की

बहराइच: मुख्यमंत्री ने बहराइच में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा, "पहले ही निर्देश दिए गए है कि कही भी जनहानि होती है तो उन परिवारों को 4 लाख रुपए दिए जाएं।"



मुख्यमंत्री ने कहा,'जिनके आवास पूरी तरह से नदी में विलीन हो गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना से आवास दिया जाए और जिनके आवास बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था की गई है|



मुख्यमंत्री  ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण प्राथमिकता के साथ किया जाए।



उन्होंने कहा, "बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को तत्काल मदद पहुंचाई जाए। राहत पैकेट के वितरण में देरी न हो। राहत शिविरों में प्रकाश आदि का पर्याप्त प्रबंध होना चाहिए। यह संवेदना और सहयोग का समय है। हमारी पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करे|



मुख्यमंत्री ने कहा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न जलजनित/मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार की आशंका होती है। साथ ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका रहती है। ऐसे में राहत शिविरों के समीप स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जाएं। यहां एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता जरूर रहे|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन