Time:
Login Register

बहराइच में वकील का मर्डर: बगल में सोती रही पत्नी, गला काटकर पति की हत्या

By tvlnews October 16, 2022
बहराइच में वकील का मर्डर: बगल में सोती रही पत्नी, गला काटकर पति की हत्या

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले थाना दरगाह शरीफ में करीब 40 वर्षीय एक वकील की रात में सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई बगल में सो रही पत्नी को भनक तक नहीं लगी। बगल में पत्नी सोती रही पति की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पत्नी को घटना की जानकारी सुबह हुई| इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी| मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। 



घटना थाना दरगाह शरीफ के सलारगंज के जमील कॉलोनी की है। सेबा उर्फ इंतजारउल हक पुत्र इनामुल हक बहराइच जिले की कोर्ट में वकील थे। खाना खाने के बाद वकील इंतजारउल हक शनिवार की रात रात 11 बजे सो गए थे। बगल में पत्नी भी सोई हुई थी|



रात में हत्यारों ने गला रेतकर अधिवक्ता की हत्या कर दी। इस दौरान बगल में सो रही पत्नी को भनक तक नहीं लग सकी। जब रविवार की सुबह पत्नी उठी तो देखा कि पति का गला कटा हुआ था। पत्नी के मुताबिक, रविवार सुबह जब वह जागी तो उसके पति का शव खून से लथपथ तख्त पर मिला। बिस्तर खून से लाल था। उसके पति गला रेतकर हत्या की गई है।  



इस वारदात की सूचना अधिवक्ता की पत्नी ने ही पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।  उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने परिजनों से वार्ता कर घटना के बारे में जानकारी ली| अधिवक्ता की हत्या के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया|



 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अधिवक्ता की हत्या की घटना का खुलासा खुलासे तीन टीमें गठित की गई है। हत्या के खुलासे हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।










You May Also Like