Time:
Login Register

बहराइच: नकबजनी व चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चोरी के माल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

By tvlnews June 23, 2021
बहराइच: नकबजनी व चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चोरी के माल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नकबजनी व चोरी मामले का खुलासा करते हुए थाना कोतवाली देहात पुलिस ने चारों आरोपी 4 वांछित शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया| चारों आरोपी जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र के निवासी है|



आज यानी बुधवार को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मोगलहा क्षेत्र के वन विभाग चौकी के पास से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 239/2021 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0252/2021 धारा 457/380/411 भादवि में वांछित अभियुक्तों को अनिकेत पुत्र पिन्टू, राम नरेश पुत्र सरफा , रमेश पुत्र छोटेलाल और महेश पुत्र राम स्वरूप (निवासी, नरेन्द्रपुर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर) को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।








You May Also Like