Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बहराइच हत्याकांड: मुंबई में डोसे के दुकान में काम करते करते प्रेम परवान चढ़ा, पैसे वसूले..शादी के दबाव से छुटकारा पाने के लिए मां और तीन मासूमों का बेरहमी से रेत दिया था गला, तीन गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 18 September, 2021
बहराइच हत्याकांड: मुंबई में डोसे के दुकान में काम करते करते प्रेम परवान चढ़ा, पैसे वसूले..शादी के दबाव से छुटकारा पाने के लिए मां और तीन मासूमों का बेरहमी से रेत दिया था गला, तीन गिरफ्तार

 सनसनीखेज हत्याकांड का एक सप्ताह के अंदर किया गया खुलासा

4 अज्ञात शवों की हुई शिनाख्त एवं तीन हत्यारे गिरफ्तार

 घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू बरामद 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपये का पुरस्कार



बहराइच. यूपी के बहराइच जिले में हुए चौहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। 48 घंटे के अंदर तीन मासूम समेत चार लोगों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने के बाद खेत में शव फेंक देने की घटना का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया | हत्यारोपी ने पैसे के लालच व शादी के दबाव से छुटकारा पाने के लिए अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर चार लोगों की हत्या को अंजाम दिया था और मुंबई भाग गया था। मां व तीन बच्चे एक ही परिवार के थे।



बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में शुक्रवार-शनिवार को 48 घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर 4 लोगों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी|  फखरपुर इलाके के माधौपुर गांव में महिला और उसकी दो बेटियों - एक बेटे की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। एक बालक (7 वर्ष) व एक बालिका (11 वर्ष) की गला रेतकर हत्या करने के बाद उनके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था... एक महिला (35 वर्ष) और करीब 4 साल की एक बच्ची के शव धान के खेत में मिला था ..दोनों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी|



 चारों सनसनीखेज हत्याकांड की जांच में जुटी पुल‍िस ने एक सप्ताह के अंदर 18 सितंबर को खुलासा करते हुए तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है|  पुलिस ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा एस.ओ.जी, सर्विलांस सहित 4 पुलिस टीमों को थाना फखरपुर क्षेत्र में दिनांक 11.09.2021 को एक बालिका एवं एक बालक एवं दिनांक 12.09.2021 को एक महिला एवं एक बालिका के निर्ममता पूर्वक गला रेत कर हत्या किये हुए बरामद शव के पहचान एवं निर्मम हत्या कांड के अनवारण के लिए लगाया गया था..



11.09.2021 को थाना फखरपुर इलाके के ग्राम बसन्ता दाखिला गजाधरपुर में दो अज्ञात बच्चों के गन्ने के खेत में बरामद हुए शवों की शिनाख्त मैरी काशी कत्रायन की पुत्री राजाती उम्र करीब 11 वर्ष एवं पुत्र जोसेफ उम्र करीब 07 वर्ष निवासी मुमरा देवी, आर्केड, दिवा ईस्ट, थाना मुम्ब्रा, जिला थाने, महाराष्ट्र एवं  दिनांक 12/09/2021 को ग्राम यादवपुरी नाला पुलिया के किनारे बहद ग्राम माधवपुर से 01 महिला व 01 बच्ची अज्ञात के बरामद हुए शवों की शिनाख्त क्रमश: मैरी काशी कत्रायन उम्र करीब 35 वर्ष व सौंदर्या पुत्री मैरी काशी कत्रायन उम्र करीब 04 वर्ष (ममरा देवी, आर्केड, दिवा ईस्ट, थाना मुम्ब्रा, जिला थाने, महाराष्ट्र) के रूप में की गई।



बहराइच पुलिस ने बताया कि,''पुलिस को तकनिकी सहायता एवं मुखबिर से सूचना मिली कि घटना का सम्बन्ध महाराष्ट्र राज्य से है। घटना से सम्बन्धित बहराइच के स्थानीय थाना फखरपुर क्षेत्र के निवासी 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बहराइच (महाराष्ट्र से) लाया गया। विभिन्न स्थानों की सीसीटीवी फुटेज एवं ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट आदि से सभी के बहराइच आने की पुष्टि हो रही थी। 



 पुलिस ने बताया कि,'पूछताछ में अभियुक्तगण ननकू पुत्र मुबारक अली, सलमान खान पुत्र उस्मान खान व दानिश खान पुत्र नसीम खान निवासीगण ग्राम- ततेहरा, बालचंदपर थाना-फखरपुर द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया गया एवं अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटनास्थल से मृतका मेरी कत्रायन का मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करने के पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर इस जघन्य एवं निर्मम हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्तगण ननकू, सलमान खान व दानिश खान को दिनांक 18.09.2021 समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया।




ननकू अपने गांव से महाराष्ट्र के जिला थाणे के दिवा में एक इडली डोसा की दुकान में काम करता था, जहां पर ननकू की मुलाकात मैरी से हुई जो अपने पति से अलग अपने पिता और भाई के साथ रह रही थी। वह भी उसी दुकान पर नौकरी करती थी। वहीं पर ननकू एवं मैरी की दोस्ती हुई एवं आपस मे प्रेम सम्बन्ध बने। लगभग 4 माह पूर्व ननकू के कहने पर मैरी ने अपनी खोली (मकान) बेच कर रुपये ननकू को दे दिया। मैरी लगातार ननकू के ऊपर शादी करने का दबाव बनाती थी। ननकू के गांव चलने व शादी का दबाव डालने पर ननकू परेशान हो गया।




ननकू पहले से ही शादी शुदा था| मैरी से पीछा छडाना चाहता था ननकू। खोली बिक्री का रुपया हड़पने व मैरी से छुटकारा पाने के लिए ननकू ने अपने ही गांव के अपने साथियों सलमान खान व दानिश खान के मैरी और उसके बच्चों को मार डालने का प्लान बनाया और दिनांक 09/09/2021 को ट्रेन के माध्यम से मुंबई से चले एवं लखनऊ होते हुए दिनांक 10/09/2021 को बहराइच आए। 




 पुलिस ने बताया कि,'''चूंकि तीनों अभियुक्त बहराइच की भौगोलिक स्थिति से परिचित थे, इसलिए मैरी एवं उसके तीनों बच्चों की 10-09-2021 की रात्रि में 02 अलग-अलग स्थानों पर क्रमशः बहद ग्राम बसंता एवं ग्राम यादवपुरी नाला पुलिया के किनारे बहद ग्राम माधवपुर में हत्या कर उसी रात्रि वापस लखनऊ पहुंच गए एवं एक होटल में कमरा लेकर रुक गए तथा दिनाक 11.09.2021 को वहां से बस के माध्यम से वापस मुंबई चले गए एवं 13.09.2021 को मुंबई पहुच गए। 




पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन में इस अज्ञात हत्याकांड का सफल अनावरण किया गया। इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी। पलिस द्वारा तकनिकी सहायता एवं लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से इस जघन्यतम हत्याकांड का खुलासा मात्र 07 दिवस में करने में सफलता प्राप्त की गई।




क्या है घटना 

शनिवार को डबल मर्डरका सनसनीखेज मामला सामने आया था .. जहां शुक्रवार की रात एक बालक व एक बालिका की गला रेतकर हत्या करने के बाद उनके शव को गन्ने के खेत में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए थे| शनिवार को घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था.... शव की शिनाख्त कराने में पुलिस जुटी हुई थी काफी प्रयास के बावजूद भी शव की पहचान नहीं हो सकी थी.. दो बच्चों का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था| शुक्रवार की रात अज्ञात हत्यारों ने दो बच्चों की गला रेतकर हत्या कर दी



ग्राम पंचायत में गजाधरपुर-बसंता संपर्क मार्ग पर सड़क किनारे शनिवार सुबह धान के खेत से एक लड़के व एक लड़की का शव बरामद हुआ था.... लड़के की उम्र करीब 7 वर्ष एवं लड़की की उम्र 11 वर्ष है. दोनों सिर्फ लोवर पहने हुए थे| दोनों बच्चों की हत्यारों ने गला रेतकर निर्मम हत्या की थी| इसके बाद शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था.... पशुओं के लिए घास काटने गए किसानों ने धान के खेत में दोनों बच्चों का शव देखा| शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.... मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई| ग्रामीणों ने मामले की सूचना एसओ फखरपुर राजेश कुमार को दी|  दोनों बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है| मौके से मास्क भी मिले थे|




महिला एवं बच्ची की हत्या

जिले के फखरपुर इलाके के माधौपुर गांव में रविवार को एक अज्ञात महिला और करीब छह साल की एक बच्ची के शव मिला था... दोनों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी| दो दिन में एक ही थाना क्षेत्र में चार शव मिलने से दहशत का माहौल था...



फखरपुर थाना अंतर्गत माधवापुर गांव में एक अज्ञात महिला और करीब छह साल की एक बच्ची का शव मिला.... अभी तक चारों शवों की न तो शिनाख्त हो सकी है और न ही घटनाओं का खुलासा हुआ था... पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया था कि फखरपुर थाना अंतर्गत मधवापुर गांव में गन्ने के खेतों में करीब 35 वर्ष की एक अज्ञात महिला और लगभग छह साल की एक बच्ची के शव बरामद हुए|



एसपी सुजाता सिंह ने कहा था कि पुलिस ने साइबर प्रकोष्ठ, सर्विलांस टीम, फील्ड यूनिट के अतिरिक्त चार टीम गठित कर घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार को बरामद हुए दो बच्चों के शवों से इन शवों से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जानकारी तफ्तीश के बाद ही हो सकेगी| उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है... फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन