बहराइच न्यूज़ : पति पत्नी में हई लड़ाई पति ने काट दी पत्नी की नाक
By tvlnews
February 28, 2025
बहराइच: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पति ने सारी हदें पार कर दीं. गुस्साया पति पहले तमतमाता हुआ भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और वहां उस पर हमला कर दिया. हमला भी किसी धारदार हथियार या बंदूक से नहीं बल्कि अपने दांतों से किया है. जी हां, आप सोच में पड़ गए होंगे, मगर यही सच है.
बहराइच का मामला
बता दें, घटना बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के देवलखा चौराहे की है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शिव बारात देखने गए अपने बच्चों को बुलाने गई थीं. तभी पीछे से गुस्से में पति पहुंच गया. फिर पति ने न आव देखा और न ताव बस महिला पर दांतों से हमला कर दिया.
