बहराइच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, महसी महाराजगंज में हुई घटना का फीडबैक लेने आए थे , महसी जाने से प्रशासन द्वारा रोके गए नेता प्रतिपक्ष, प्रेसवार्ता में महसी जाने से रोके जाने की कही बात, संभल, महसी की घटना को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष, भाजपा सांप्रदायिक पार्ट है- माता प्रसाद पांडेय, वो बिना सांप्रदायिकता के नहीं जी सकती- माता प्रसाद, महसी, संभल की घटना को सदन में उठाया जाएगा, स्वामी प्रसाद द्वारा बौद्ध मठ के दावे पर असहमति।