दिल्ली विधानसबा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत पर शनिवार को सांसद के आवास पर पार्टी की कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे।
यहां सभी ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई देकर जीत का जश्न मनाया।
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत मिली है। इसके साथ ही अयोध्या के मिल्कीपुर से उपचुनाव में जीत मिली।
सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठ और भ्रष्टाचार से तंग आकर जनता ने जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर बता दिया कि झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलता है। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।