अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने शनिवार को जरवल रोड थाना परिसर का निरीक्षण किया।
इस दौरान थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, स्टाफ रूम, ऑफिस रजिस्टर, थाने की कार्यशैली, रिकॉर्ड रूम को अपडेट करने के लिए दिशा निर्देश, विवेचना की जांच,
महिला हेल्प डेस्क की जांच हिस्ट्री सीटररजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, राजकीय संपत्ति मलखाना, अभिलेख परिसर की साफ सफाई सहित मालखाने की स्थिति एवं लंबित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने हिदायत दी कि गांवों में घटित छोटी-छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल थाने पर दी जाए। ताकि समय रहते किसी भी बड़ी घटना को रोका जा सके
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष जरवल रोड बृजराज प्रसाद उप निरीक्षक रंजीत भारती, राहुल सिंह, आदित्य कुमार, राजेश, हरिद्वार तिवारी, महिला आरक्षी सहित अन्य मौजूद रहे।