Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“PM मोदी है मेरी मौत का जिम्मेदार,”....व्यापारी दंपत्ति ने फेसबुक पर LIVE आकर खाया जहर: पत्नी पहले पुड़िया छीनती रही...फिर खुद खा लिया, मौत; ICU में पति

  • by: news desk
  • 09 February, 2022
“PM मोदी है मेरी मौत का जिम्मेदार,”....व्यापारी दंपत्ति ने फेसबुक पर LIVE आकर खाया जहर: पत्नी पहले पुड़िया छीनती रही...फिर खुद खा लिया, मौत; ICU में  पति

बागपत:उत्तर प्रदेश में एक व्यापारी और उसकी पत्नी ने फेसबुक लाइव के दौरान जहर खा लिया। उसने कहा कि 'मोदी मेरी मौत का जिम्मेदार बनेगा'  इसके बाद इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर है। बागपत की बडौत कोतवाली इलाके के बावली रोड पर एक जूता व्यापारी ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी पत्नी के सामने दुकान पर जहर निगल कर आत्महत्या की कोशिश की...ये देखकर पत्नी ने भी जहर खा लिया| इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है| पुलिस के मुताबिक-आर्थिक तंगी के चलते व्यापारी ने आत्मघाती कदम उठाया|



बागपत के बड़ौत शहर में जूते के थोक कारोबारी राजीव तोमर ने फेसबुक लाइव पर कैमरे के सामने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की| फेसबुक पर LIVE आकर व्यापारी राजीव तोमर ने कहा  कि "मोदी मेरी मौत का जिम्मेदार बनेगा। मोदी जी... छोटे दुकानदार और किसान के बिलकुल हितैषी नहीं हैं।"



लाइव वीडियो में कारोबारी को जहर खाता देखकर उनकी पत्नी ने जहर की पुड़िया छीनने को कोशिश की, लेकिन तब तक कारोबारी लोगों से वीडियो का वायरल करने की अपील करते हुए जमीन पर गिर गए। इसके बाद पत्नी ने भी बचा हुआ जहर खा लिया।



शोर सुनकर पहुंचे आसपास के दुकानदार पति-पत्नी को अस्पताल ले गए। अस्पताल में पत्नी ने दम तोड़ दिया, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। कारोबारी के इस आत्मघाती कदम के पीछे टैक्स सिस्टम के कारण कारोबार में हुए नुकसान को कारण बताया जा रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।




बड़ौत के कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी राजीव तोमर पिछले 5 साल से सुभाष नगर में पत्नी पूनम और दो बेटों विपुल और रिदम के साथ रह रहे हैं। उनकी बावली रोड पर जूते की दुकान है। वह थोक व्यापारी हैं। पिछले कुछ महीने से उनका कारोबार मंदी की मार झेल रहा था। खर्च चलाने के लिए पड़ोसी दुकानदारों से कर्ज लेना पड़ रहा था।



मंगलवार दोपहर 12 बजे राजीव ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाना शुरू किया। उनकी पत्नी उस वक्त उनसे बात कर रही थीं। वीडियो में वह पत्नी से कहते दिखाई दे रहे हैं कि सरकार तो किसी की सुनती नहीं। तू तो मेरी बात मान ले और बैठ जा। इसके बाद उन्होंने जहर की पुड़िया निकाली। उनकी पत्नी पूनम ने पूछा कि यह क्या है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और पुड़िया खोलकर जहर खा लिया। फिर पानी पी लिया।



उनकी पत्नी ने जान बचाने के लिए उनके मुंह से जहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान लाइव वीडियो जारी रहा, जिसमें राजीव टैक्स सिस्टम से परेशान नजर आते हैं। राजीव कहते दिखाई दे रहे हैं कि ये सिस्टम कारोबारियों के हित में नहीं है। मेरा शरीर मर जाएगा, लेकिन आत्मा यहीं रहेगी। मेरा और मेरे बच्चों का क्या होगा। यह भगवान जाने। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ते हैं।



पति को बचाने में कामयाब नहीं होने पर उनकी पत्नी ने भी बचा हुआ जहर खा लिया। शोर सुनकर आस-पास के दुकान के लोग दौड़े और दोनों को पास के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां इलाज के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया। वहीं राजीव की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए ICU में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। CO बड़ौत हरीश भदौरिया ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



हॉस्पिटल के डॉ. आशीष जैन ने बताया कि राजीव व उसकी पत्नी पूनम को दोपहर में क्रिटिकल कंडीशन में हॉस्पिटल लाया गया था। उन्होंने सल्फास की गोली खाई हुई थी। राजीव को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन