बागपत: मॉर्निंग वॉक पर निकले BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या, CM योगी ने दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के दिए निर्देश
बागपत: उत्तर प्रदेश में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। यूपी के बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी है।बदमाशों ने आज सुबह छपरौली क्षेत्र में संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है। हत्या में मामले में चार नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है
अजय कुमार SP बागपत ने बताया, "सुबह की सैर के दौरान उन्हें कुछ लोगों ने गोली मार दी। दो गोलियां (सिर और छाती पर) लगी हैं। टीमें गठित कर दी गई हैं। प्रथम दृष्टया में रंजिश का मामला सामने आया है।"। बताया गया कि आरोपी ककोर हेवा और छपरौली के रहने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश DGP ने बताया,जनपद बागपत में पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
डीजीपी उत्तर प्रदेश एचसी अवस्थी ने बताया,मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। जो लोग इस एफआईआर में नामजद हैं उन पर 2018 में भी केस हुआ था, इसी रंजिश के चलते उन्होंने हमला किया। 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है, बाकी लोगों की तलाश कर रहे हैं|ये घटना छपरौली इलाके की है क्योंकि इनका पहले का विवाद रहा है उस पर अगर प्रभावी ढंग से स्थानीय स्तर पर काम करते तो ये घटना नहीं होती। इसलिए छपरौली के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है
उधर, आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया में रंजिश का मामला लग रहा है। पीड़ित परिवार से बात करके मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालयमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोखर की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संजय खोखर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है| मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए|
