बदायूं में सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सपा विधायक आबिद रजा ने होली और जुमे की नवाज पर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि संभल के सीओ अनुज चौधरी टीआरपी के लिए दे रहे है उल्टा सीधा बयान दे रहे है, CO अनुज चौधरी जुमे की गिनती गिन रहे है, प्रदेश में कितने सीओ है केवल ज्ञान अनुज चौधरी को ही आया, CO को भड़काऊ और नफरत वाला बयान नहीं देना चाहिए था ,नफरत की राजनीति नहीं करना चाहिए, CO सरकारी नौकर है नौकरी करना चाहिए न कि ऐसे बयान देना चाहिए । नेगेटिव और पॉजिटिव टीआरपी बनाने की होड़ मची हुई है, कुछ लोग जानबूझकर नेगेटिव डायलॉग बोलते हैं और वह टीआरपी के लिए ऐसा करते हैं।