बदायूं न्यूज़ : सड़क हादसे में एक किशोर की मौत
By tvlnews
January 22, 2025

मुर्गे लेकर लौट रहे किशोर की पिकअप पीलीभीत जिले में गन्ना लदी ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। हादसे में किशोर की मौत हो गई।
मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। थाना बिनावर क्षेत्र के कस्बा निवासी जमील का 16 साल का बेटा समीर मुर्गा और मीट का व्यापार करता था।
मंगलवार को वह मुर्गे लेने के लिए जिला पीलीभीत की तहसील बीसलपुर क्षेत्र में पिकअप से गया था।
मुर्गे लेकर वापस लौट रहा था। रास्ते में घना कोहरा था। जिसके चलते सुबह तकरीबन 5 बजे उसकी पिकअप गन्ना भरकर जा रही ट्रॉली में पीछे से जा घुसी।
परिवार के लोग उसका शव लेकर गांव आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। दोपहर बाद शव का कछला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
You May Also Like

शिवानी सिंह और रिया प्रजापति का लोकगीत 'रोपनिया हमसे नाही होई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

दिया मुखर्जी और राजनंदनी का लोकगीत 'नजरवा पिया मारे लगले' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

स्वच्छ डीप लिड इंस्टॉलेशन के साथ ‘क्लीन किचन प्रॉमिस’ को किया साकार

परंपरा, सुंदरता और शिल्प कौशल का प्रतीक होगा पीएनजी ज्वेलर्स का मंगलसूत्र महोत्सव

फ़िल्म निशांची का धमाकेदार फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़
