Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश, कई टुकड़ों में बंटा, पायलट की मौत

  • by: news desk
  • 21 September, 2020
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश, कई टुकड़ों में बंटा, पायलट की मौत

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। आजमगढ़ जिले में सोमवार को खराब मौसम के कारण एक टू-सीटर चार्टर्ड एयरक्राफ्ट टीबी20 क्रैश हो गया। हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई|हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे। पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर हैं और बचाव अभियान जारी है




आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुसहां गांव में सोमवार सुबह करीब 11.20 बजे खराब मौसम में चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया, जबकि दो अन्य पैराशूट की मदद से हेलीकॉप्टर से कूद गए।



एयरक्राफ्ट की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सरायमीर थाने के साथ ही अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई।कीचड़ के बीच खेत में चार्टर्ड एयरक्राफ्ट गिरने से पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। एसपी भी मौके पर पहुंच गए।



पायलट का शव निकाला जा चुका है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इन लोगों को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। क्रैश होने से चार्टर्ड एयरक्राफ्ट छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया है। पुलिस उन्हें इकट्ठा कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है।जानकारी के अनुसार, रायबरेली में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से चार्टर्ड एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। वहां से एयरक्राफ्ट वाराणसी के एयर स्पेस में भ्रमण करके आजमगढ़ से होते हुए वापस लौट रहा था।



उसी बीच खराब मौसम होने के कारण विमान आजमगढ़ जिले के कुसहां गांव में क्रैश हो गया। हादसे में मौके पर ही ट्रेनी पायलट कोनार्क सरण(30) की मौत हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारण मौसम खराब होने और बिजली गिरना बताया जा रहा है।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन